Sankalp Human Welfare Society 3.62

Adampur
Bhagalpur, 812001
India

About Sankalp Human Welfare Society

Sankalp Human Welfare Society Sankalp Human Welfare Society is a well known place listed as Community Organization in Bhagalpur , Non-profit Organization in Bhagalpur ,

Contact Details & Working Hours

Details

संकल्प जनकल्याण संस्था" एक समाजिक संगठन जिसका उद्देश्य अपने घर, अपने समाज, अपने गावं अपने जिले अपने राज्य ,अपने देश की छवि को सवारना I

इसके प्रत्येक सदस्य या तो बिहार में है या बिहार से संबंध रखते है अधिकतर लोग एक दूसरे से सोसल नेटवर्किंग साईट के माध्यम से जुड़े और एक दूसरे के विचारों को समझा और अपनी मातृभूमि से लगाव और प्रेम के फलस्वरुप ""संकल्प जनकल्याण संस्था"" नामक सामाजिक संगठन कि उत्पत्ति हुई|

बिहार जिसका कि एक गौरवशाली इतिहास रहा है, आज विभिन्न तरह के समस्याओ से रूबरू है| "संकल्प जनकल्याण संस्था" हमारी ओर से एक प्रयास है उस गौरवशाली इतिहास को पुनः पाने का| हम अपनी सीमाओ से परिचित है, हमारे संसाधन एव क्षमताये सीमित है पर ये समस्याए हमें अपने राज्य के पुनर-निर्माण में अपना योगदान से रोक नहीं सकती| ये समस्याए हमारे संकल्प को और भी दृढ बनाती है |

हमारा एक मात्र उद्देश्य है अपने अपने घर, अपने समाज, अपने गावं अपने जिले अपने राज्य को हर क्षेत्र में हर तरह से आगे बढ़ाना, गरीबों, लाचारों, जरुरतमंदों, की मदद करना, "संकल्प जनकल्याण संस्था" एक ऐसा संगठन है जिसके सदस्य बिहार और बिहार से बाहर रहते है I ये वो लोग है जो बिहार की गौरवशाली मिटटी से जुड़े हुए है. अपने मिटटी से दूर होते हुए भी अपने अपनों के विकास लिए कुछ करना चाहते है एवं समाज को बदलने का हौसला रखते है I