BABA BelkharNATH DHAM 4.52

PATTI,PRATAPGARH,UTTAR PRAdesh
Pratapgarh, 230142
India

About BABA BelkharNATH DHAM

Contact Details & Working Hours

Details

जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर सई नदी के किनारे स्थित बाबाबेलखरनाथधाम बेलखरिया राजपूतों के इतिहास को समेटे हुए है। यहां आज भी सावनमें हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक कर मन्नतें मांगते हैं।

वनगमन के समयराजा बेलनृपति के शासनकाल में भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित बाबा बेलखरनाथधाम आज भी अपनी पौराणिक मान्यता के साथ ही ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है।मान्यता है कि राजा बेल के नाम से प्रसिद्ध इस शिवलिंग के समक्ष सच्चे मनसे मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है। दीवानगंज बाजार से लगभग तीन किमीदक्षिण की तरफ एक विशाल टीले पर यह पवित्र शिवधाम स्थापित है। धाम परिसरमें राम, जानकी, हनुमानजी और विश्वकर्मा भगवान के मंदिरों के साथ ही कईधर्मशालाएं और सराय का भी निर्माण किया गया है। पीपल के वृक्षों सेआच्छादित मंदिर परिसर तक सीढ़ीनुमा रास्ते और चारों तरफ फैला जंगल इसकीशोभा में चार चांद लगा रहे हैं।