Zila_Panchayt_Ujjain 1.81

Damdama Kothi Rd
Ujjain, 456010
India

About Zila_Panchayt_Ujjain

Zila_Panchayt_Ujjain Zila_Panchayt_Ujjain is a well known place listed as Government Organization in Ujjain ,

Contact Details & Working Hours

Details

उज्जैन जिलें का भौगोलिक क्षेत्रफल 6091 वर्ग कि0मी0 है, तहसील उज्जैनएबडनगर घटिया खाचरोद तराना महिदपुर व नागदा को सम्मिलित कर जिलें में कुल १११० ग्राम है। जिलें की ६ जनपदों को शामिल कर कुल ६०९ ग्राम पंचायते गठित की गई है।
जिलें में ग्रामोत्थान को प्राथमिकता देते हुए विषेषकर बी0पी0एल0 परिवारों का जीवन स्तर उॅचा उठाने हेतु एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के ग्रामीणजन को लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोडने के भगीरथ प्रयास शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किये जा रहे है। जिला पंचायत के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। ताकि जिलें के विषेषतः अंचल के ग्रामीणजन लाभान्वित होकर जिलें की प्रगति के सौपान सिद्व होवें ।
त्रिस्तरीय पंचायती राज की परिकल्पना, जिला पंचायत/जनपद/ग्राम पंचायत के रूप में मूर्तिमान होता दृष्टिगोचर हो रहा है।
केन्द्र प्रवर्तित शासन की निम्न योजनाओं का क्रियान्वयन जिलें में किया जा रहा है।
1. महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
2. इन्दिरा आवास योजना/मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना (नवीन/उन्नयन),।
3. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन।
4. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन।
5. राॅजीव गाॅधी जलग्रहण मिषन/एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन मिषन। ।
6. स्वच्छ भारत अभियान।
7. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम।
8. 13 वाॅ वित्त आयोग।
9. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना।