Shri Vidya Ashram 1.83

Jammu, 180003
India

About Shri Vidya Ashram

Contact Details & Working Hours

Details

आज हमारा हिन्दू धर्म एक ऐसा धर्म बन गया है जहा हिन्दू एक दुसरे का ही गला काटने में आगे रह रहे हैं, पहले कुछ पाखंडियों और नेताओ जो किसी न किसी धर्म विशेष के पालनहार बने फिर रहे थे उनकी बातो में आकार बँटे और कमोबेश आज वो स्थिति और भी भयावह हो चुकी है जो घृणा का बिज कल बोया गया था आज उस बिज ने एक विकराल पेंड का रूप ले लिया है.....पूरा हिन्दू समाज इतना बिखर गया है की उसको बटोरना बहुत ही मुश्किल हो रहा है या अगर व्यावहारिक शब्दों में बोलें तो खाई इतनी बड़ी हो गई की कोई मिटटी इसको भर नहीं पा रही है या कहे तो भर ही नहीं पायेगी अगर हम नहीं जागे तो.....अब एक बहुत ही बिकट सवाल उठता है की आखिर हिंदुवो को ही क्यों तोडा गया टुकडो में....किसको लाभ मिलने वाला था इस कृत्या से या किसको लाभ मिला.....क्युकी कुछ लोग जो यहाँ तक की मुस्लिम भी थे वो पंडित लगा कर आए और दिखावा पंडित वाद का किया पर हाँ काम कुछ नहीं किया पर उस बात को समझा कौन......कोई भी नहीं , ये समझना जरुरी हो गयी भारतीय संस्क्रति , सनातन धर्म , भारतीय जनता उसकी मर्यादा के लिए कोन खतरनाक है और कोन दोषी है ..