Rundera 4.38

Vallabhnagar
Udaipur City, 313601
India

Contact Details & Working Hours

Details

यहाँ कि रंग तेरस प्रसिद्ध हैं">'रुंडेडा' गाँव उदयपुर जिले में नेशनल हाइवे- 76 पर मेनार जंक्शन से 5 किमी भीतर स्थित हैं. यहाँ की जनसँख्या करीब 10,000 हैं तथा गाँव की मुख्य भाषा मेवाड़ी हैं. गाँव में कुल 36 प्रकार की जातियां निवास करती हैं जिनमे मेनारिया, जनवा, जाट आदि मुख्य हैं. यह एक कृषिप्रधान गाँव हैं लेकिन अधिकतर पुरुष दुबई, मस्कट, कुवैत आदि खाड़ी देशो में नौकरी में करते हैं. गाँव में प्राथमिक विद्यालय, कन्या माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. शिक्षा का स्तर 60% प्रतिशत हैं तथा अधिकतर युवा उच्च अध्ययन करते हैं.
गाँव में सभी त्यौहार होली, दीवाली, रक्षा बंधन, नवरात्रि, गणेश चतुर्थी इत्यादि बड़ी धुम- धाम से मनाये जाते हैं. लेकिन यहाँ के रंग तेरस एवं धुलंडी पर्व अत्यधिक प्रसिद्ध हैं. होली के बाद मनाये जाने वाले रंग रंग तेरस पर ग्रामीण रंगों से खेलते हैं हुए मेवाड़ का पारम्परिक नृत्य गैर खेलते हैं साथ ही महिलाये घुमर नृत्य प्रस्तुत करती हैं. इसेे देखने के लिए बड़ी संख्या में आस पास के लोग आते हैं.