Raydhana-रायधना 4.15

Raydhana
Ladnun, 341303
India

About Raydhana-रायधना

Raydhana-रायधना Raydhana-रायधना is a well known place listed as Landmark in Ladnun , Church/religious Organization in Ladnun ,

Contact Details & Working Hours

Details

यह गावं नागौर जिले की सीमा पर है यह मान लीजिये की आखरी गावं है ! इसके पूरब दिशा मे सीकर जिले की सीमा लग जाती है और उतर दिशा मे चुरू जिले की सीमा आ जाती है! यह गावं नागौर से अलग थलग पड़ता है इस कारण इस गावं का विकास होने का तो सवाल ही नहीं है! लगभग लोग जानते ही नहीं है इस गावं को ! यहाँ से नागौर की दुरी ८५ किलोमीटर है ! यातायात की बात करे तो यहाँ पर राजस्थान राज्य पथ परिवन निगम की कोई बस सेवा नहीं है! एक या दो निजी बस चलती है ! यहाँ पर पेयजल के लिए सीकर जिले के नेछ्वा कस्बे से पानी आता है वो भी फोलोरिड युक्त ! स्कूल के नाम पर यहाँ पर परामरी स्कूल है उसमे भी ५ से १० छात्र है अभी एक बालिका विधालय भी बना है उसका भी यही हाल है यहाँ के बच्चे आज भी कोठारी स्कूल या फिर कोई निजी संस्थान मे पढने जाते है रोज़ १० किलोमीटर पैदल जाते है ! अब चिकित्सा की बात कर लेते है! यहाँ पर सम्दायक सवास्थ्य केंद्र तो है पर वहा पर आज तक मुझे तो कोई कर्मचारी दिखाई नहीं दिया आज भी लोग समीप के कस्बे गनेडी ही जाते है वैध जी के पास या फिर सीकर जाते है नागौर और लाडनू तो जा ही नहीं सकते वहा के लिए साधन ही नहीं है! बस तो चलती नहीं है ! इस गावं ने सेना में चाहे वो थल सेना हो या फिर जल सेना तीनो सेनाओं मे निरंतर सेवा दी है ! यहाँ के लोग हर विभाग मे सेवा देते आ रहे है ! इस गावं का आज पिछड़े का सबसे बड़ा कारण राजनीती पिछड़ापन है!