Pal Youth Movement 4.23

Pal Village
Jodhpur City, 342014
India

About Pal Youth Movement

Pal Youth Movement Pal Youth Movement is a well known place listed as Community Organization in Jodhpur City ,

Contact Details & Working Hours

Details

अगर दुश्मन करे आग़ाज़, हम अंजाम लिख देंगे
लहू के रंग से इतिहास में संग्राम लिख देंगे
हमारी ज़िंदगी पर तो वतन का नाम लिखा है
अब अपनी मौत भी अपने वतन के नाम लिख देंगे..
______________________________________
ये सारा जिस्म झुक कर बोझ से दुहरा हुआ होगा
मैं सजदे में नहीं था आपको धोखा हुआ होगा

यहाँ तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियाँ
मुझे मालूम है पानी कहाँ ठहरा हुआ होगा

कई फ़ाके बिता कर मर गया जो उसके बारे में
वो सब कहते हैं कि ऐसा नहीं ऐसा हुआ होगा

यहाँ तो सिर्फ़ गूंगे और बहरे लोग बसते हैं
खुदा जाने यहाँ पर किस तरह जलसा हुआ होगा

चलो अब यादगारों की अंधेरी पोटली खोलें
कम-स-कम एक वो चहरा तो पहचाना हुआ होगा..!

OTHER PLACES NEAR PAL YOUTH MOVEMENT

Show more »