Pahal-Ek Prayas Modinagar 4.09

4.8 star(s) from 102 votes
Priyadarshi Hospital,Bank Colony, Near Amber Cinema, NH 58, Bank Colony,
Modinagar, 201204
India

About Pahal-Ek Prayas Modinagar

Pahal-Ek Prayas Modinagar Pahal-Ek Prayas Modinagar is a well known place listed as Non-profit Organization in Modinagar ,

Contact Details & Working Hours

Details

पहल-एक प्रयास एक अराजनीतिक, सामाजिक पंजीकृत Non Profitable Organisation है। पहल-एक प्रयास की टीम में शहर के संभ्रांत पढ़े लिखे लोग शामिल हैं जिसमें डॉकटर्स, इंजीनियर्स, चार्टेड अकाउंटेंट, दुकानदार, विभिन्न कंपनियों में कार्य करने वाले एक्जीक्यूटिव्स, प्रतिष्ठित दुकानदार, विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हैं। यह टीम श्रमदान द्वारा मोदीनगर को साफ़ सुथरा बनाने की पहल कर चुकी है।
पहल-एक प्रयास टीम का ध्येय:
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी
---------------------------------
~हम अपने हाथों से कूड़ा हटाकर अपने नगर को स्वच्छ बनाएंगे,
~हम बिना जात-पांत एवं ऊँच-नीच के भेदभाव के सर्वकार्य मिलजुल कर करेंगे,
~हम वृक्ष और फूल लगाकर मोदीनगर को हरा भरा व सुन्दर बनाएंगे,
~हम सभी को साफ़ सुथरा तथा स्वस्थ रहने का सन्देश देंगे,
~हम बच्चों को कानून तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करना सिखाएंगे,
~हम अपने बच्चों को स्वस्थ एवं उच्चकोटि का नागरिक बनाएंगे,
~हम भविष्य की नींव स्वच्छ भारत का निर्माण करेंगे।

पहल-एक आदर्श की अपेक्षा:
-----------------------------
~यह टीम आपको शहर को साफ़ सुथरा और कूड़ा रहित बनाने में सहयोग देने के लिए प्रार्थना करती है।
~स्वयं कूड़ा इधर उधर न फेंके और दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करें।
~सामूहिक प्रयासों से कूड़ादान लगवाएं तथा फूलदारी पौधे एवं छायादार वृक्ष लगवाए।
~अपने गली मोहल्ले को स्वयं साफ़ रखें और सरकारी सहयोग के बिना अल्प सुविधाओं से ही कार्य चला श्रमजीवी बनें एवं श्रमदान अर्थात कारसेवा करें।

पहल-एक प्रयास की टीम मोदीनगर को आदर्श व स्वच्छ शहर बनाने के लिए हम सभी के लिए अच्छा कार्य करने का भगवत प्रयास करेगी जिसमें आप सभी का सहयोग हृदयापेक्षित है। पहल टीम आपको Pahal-ek prayas फेसबुक पेज का लिंक भी दे रही है ताकि आप भी प्रेरित होकर पहल-एक प्रयास की टीम से जुड़ सकें। आइये साथ साथ मोदीनगर को और अपने अपने शहरों और गाँवों को सुन्दर बनाएं। मोदीनगर को अपने घर का आँगन समझें और इसे कूड़ा रहित साफ़ स्वच्छ बनायें, वृक्ष लगाएं, स्वस्थ बनें और अपनी संतति को संस्कारित बनाएं तभी भारत उन्नत तथा विश्वशक्ति बनेगा।
Contact, Join and Donate- pahalekprayasmodinagar@gmail.com