NEWSi 2.29

530-Indra Nagar Near Malik Chowk
Dehra Dun, 248001
India

About NEWSi

NEWSi NEWSi is a well known place listed as Media/news/publishing in Dehra Dun ,

Contact Details & Working Hours

Details

NEWSi.in अभीव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा उपयोग करने की नीति का समर्थन करता है एवं इसके तहत पूरे उत्तराखण्ड को एक साझा मंच उपलब्ध कराते हैं। ताकि सभी लोग एक ही स्थान पर स्वतंत्रता पूर्वक अपनी अति उपयोगी बातो को एक सरल माध्यम से जन जन तक पहुचा सके।

NEWSi.in की अपनी कोई समाचार नीति नही हैं। जो भी उत्तराखण्ड के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य हैं। इसकी अपनी कोई सीमाएं एवं समाचार लिखने का कोई नियम भी नहीं हैं। जनता को अपनी बात किसी भी प्रकार से रखने की पूर्ण स्वतंत्रता है।

आज जब उत्तराखण्ड में चुनाव की दस्तक साफ सुनाई दे रही हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने पिछले चुनाव में अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों मे जाकर जनता से जो वायदे किए थे उनमें से कौन सा वायदा पूरा किया गया यह भी उनको मालूम होना चाहिए और अब आने वाले चुनाव में क्या क्या वादे किए जा रहे है या किए जाएंगे उस पर जनता का क्या विचार है इसकी भी जानकारी NEWSi.in के माध्यम से हम जनता तक शीघ्रातिशीध्र पहुचाने का प्रयास करेंगे।