Nawalgarh News 4.89

Jhunjhunu rajasthan
Jhunjhunu, 333042
India

About Nawalgarh News

Nawalgarh News Nawalgarh News is a well known place listed as City in Jhunjhunu , Landmark in Jhunjhunu ,

Contact Details & Working Hours

Details

नवलगढ़ - हम कोई पत्रकार नहीं हैं, हम नवलगढ़ और उसके आसपास रहने वाले कुछ मित्र हैं। हमने नवलगढ़ के लोगो को आपस में जोड़ने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है।

हमारे जो उद्देश्य है वो ये हैं -

अपने नवलगढ़ में 40 ग्राम पंचायत और दो नगरपालिका हैं। इन सभी ग्रामपंचायत और नगरपालिका के लोगों को डिजिटल माध्यम से सही जानकारी देने की एक कोशिश में लगे हैं।
हमें कोई कंट्रोवर्सी से मतलब नहीं है।
देश में जितनी भी सरकारी नौकरियाँ और भर्ती निकलेगी वो छात्रों तक सोशल मिडिया के माध्यम से पहुँचाने की एक कोशिश में ये प्लेटफॉर्म लगा है।

कोई भी समस्या हमें दिखेगी तो हम उसे जरूर उठाएंगे।

हमारे लिए कोई भी नवलगढ़ और नवलगढ़ के लोगो से बड़ा नहीं है।
हमारी कोशिश है कि नवलगढ़ की खूबियों को नवलगढ़ के बाहर पहुँचायें ।
जो हम लोगो को लगेगा कि नवलगढ़ की जनता के साथ गलत हो रहा है तो उसके विरोध में आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
नवलगढ़ की विरासत को संजोने की एक कोशिश है।
पर्यटकों को इस प्लेटफॉर्म से नवलगढ़ की खूबियों की जानकारी देने की एक कोशिश में लगे हैं।

कौनसी जगह कहा पर है, इसकी जानकारी भी जल्द नवलगढ़ न्यूज़ पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी।
पूरी नवलगढ़ विधानसभा को नवलगढ़ न्यूज डॉट कॉम डिजिटल बनाने की एक कोशिश में लगा है।
कई ग्राम पंचायतो में ऐसे ऐसे स्थल हैं जो दर्शनीय हैं , जैसे किरोड़ी , लोहार्गल , खिरोड़ , घोड़ीवारा बालाजी सहित और भी स्थल हैं। जिसको जल्द ही नवलगढ़ न्यूज़ पोर्टल के द्वारा दुनिया के सामने लाएंगे।
रामदेव बाबा का मन्दिर जगत प्रसिद्ध है , गणेश मंदिर , गोपीनाथ महाराज का मंदिर , सेकसरिया हवेली या नवलगढ़ के बारे में जितना बताये उतना कम है।
आप के पास भी कोई ऐसी जानकारी हो जो दुनिया के सामने आये और नवलगढ़ का नाम ऊँचा हो तो हमें जरूर बताएं।
नवलगढ़ में ऐसी ऐसी शख्शियत हुई हैं , जिनसे हमको प्रेरणा मिलती है। उनकी जीवनी भी हम इस पोर्टल के माध्यम से आपके सामने लाएंगे ।
नवलगढ़ की हर जानकारी देने की कोशिश करेंगे , चाहे सामाजिक , राजनैतिक , खेल और चाहे कोई भी समस्या हो। लेकिन मय पुख्ता जानकारी के जिससे किसी की भी भावना आहत ना हो।
कौन कब आपके नवलगढ़ से विधायक रहे और नगर अध्यक्ष उनकी जानकारी देने की भी कोशिश करंगे।
इस पर बसों की समय सारणी भी जल्द आपको मिलेगी।
हमें पत्रकारिता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। अगर हमें लगा कि हमें कोई जानकारी चाहिए तो नवलगढ़ में काफी वरिष्ठ पत्रकार हैं। हम वो जानकारी उनसे साझा करेंगे और उनकी राय के आधार पर कार्य करेंगें। जिससे हमारा मार्ग प्रशस्त हो सके।
हमें अभी आप सभी के आशीर्वाद की जरुरत है।
हम आपके बच्चे और भाई हैं और हम आशा करते हैं कि आप हम सभी का साथ देंगे।


" नवलगढ़ न्यूज़ डॉट कॉम हमारा सपना है लेकिन बिना अपनों के पूरा नहीं हो सकता"
कोई भी जानकारी हो, आप हमें nawalgarhnews1@gmail.com पर बतायें।


विकास कुमावत
जयप्रकाश सैनी
एस ए कार्तिक