BBC Hindi 7.29

BBC Hindi Service, Post Box 3035
New Delhi, 110003
India

About BBC Hindi

BBC Hindi BBC Hindi is a well known place listed as Media/news Company in New Delhi ,

Contact Details & Working Hours

Details

बीबीसी हिंदी ऑनलाइन पर 24x7 यानी चौबीसों घंटे और सातों दिन उपलब्ध है. पत्रकारों की एक टीम हर वक़्त अपने पाठकों के लिए दुनिया भर से निष्पक्ष और प्रामाणिक ख़बरें जुटाती रहती है. इसके अलावा विश्लेषण और फ़ीचर भी www.bbc.com/hindi पर उपलब्ध है.

इसके अलावा बीबीसी हिंदी रेडियो पर भी उपलब्ध है.

फ़ेसबुक के इस पन्ने पर बीबीसी हिंदी आपके लिए चुनिंदा ख़बरें और विश्लेषण लेकर आता है. ये आपका मंच है. इसका इस्तेमाल कृपया एक ज़िम्मेदार पाठक के तौर पर करिए. आपके कमेंट हमारे लिए काफ़ी बहुमूल्य हैं और यहां बहस को एक अलग नज़रिया देते हैं.

मगर यहां स्पैम या आपत्तिजनक संदेश पोस्ट न करें. हम दिन में एक-दो बार आपके संदेशों पर नज़र डालते हैं और ऐसे मैसेज डिलीट कर दिए जाते हैं.

MORE ABOUT BBC HINDI

इंदिरा गांधी की हत्या हो या बांग्लादेश की लड़ाई या फिर कोई और बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटना, ऐसे अनेक मौक़ों पर बीबीसी हिन्दी सेवा अग्रणी रही है.

जंगलों में माओवादी गतिविधियों से लेकर और अमरीका के चुनाव और ओलंपिक तक सब कुछ विस्तार से बीबीसी आपके लिए उपलब्ध करवाती रही है.

भारत के अलावा दक्षिण एशिया और खाड़ी के देशों में हमारे श्रोताओं की बड़ी संख्या है. जबकि इंटरनेट पर http://www.bbc.com/hindi पर दुनिया भर के पाठक ख़बरें पढ़ने, वीडियो देखने और ऑडियो सुनने आते हैं.

बीबीसी लंदन से हिंदी में प्रसारण पहली बार 11 मई 1940 को हुआ था. भारत की आज़ादी और विभाजन के बाद हिन्दुस्तानी सर्विस का भी विभाजन हो गया और 1949 में जनवरी महीने में इंडियन सेक्शन की शुरुआत हुई, जिसे बीबीसी हिंदी सेवा कहा गया.

समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह बीबीसी ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2001 में बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की शुरुआत हुई.