कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा 3.71

N.H. - 65
Hisar, 125001
India

About कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा

कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा is a well known place listed as Public Places in Hisar , Community Center in Hisar ,

Contact Details & Working Hours

Details

कुम्हार महासभ गंगवा द्वारा निर्मित आधुनिक कुम्हार धर्मशाला गंगवा का
कार्य पूर्ण हो चूका है। यह जानकारी देते हुए कुम्हार महासभा गंगवा के
प्रधान व् कष्ट निवारण समिति (कांग्रेस) के सदस्य मुकना राम गंगवा ने
पुरे समाज को बधाई दी।
इस धर्मशाला का शिलान्यास 25 नवम्बर, 2012 को सांसद राज्य सभा रणबीर सिंह
गंगवा व् विधायक रामनिवास घोडेला (चेयरमैन, हरियाणा पिछड़ा वर्ग और
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम) के कर कमलों द्वारा कुम्हार
महासभा के प्रधान व् जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य (कांग्रेस) मुकना
राम गंगवा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ठ अतिथि के रूप में गंगवा की
सरपंच सुरती देवी मौजूद थी।
आधुनिक धर्मशाला में आकर्षण का केंद्र सेंट्रल हाल का निर्माण पूर्ण हो
चूका है। इस धर्मशाला को बदलते समय को देखते हुए नई तकनीक का प्रयोग करके
बनाया गया है।
2500 व्यक्तियों की क्षमता वाले 80 फ़िट लम्बे और 30 फ़िट चौड़े हाल को
बनाने से पहले ही नीव में कंक्रीट और सरिया के बेड तैयार किया गया था।
उसी बेड के ऊपर भव्य हॉल का निर्माण हुआ है। ताकि रिक्टर स्केल पर 6.9 की
तीव्रता से आये भूकंप को भी यह धर्मशाला आसानी से सह जाए और आने वाली
पीढियां इसे बनाने वालों को याद करके गर्व महसूस कर सके ।
शिलान्यास के समय विनय कुमार लादुना (पूर्व प्रधान कुम्हार
धर्मशाला,हिसार), चुन्नी लाल(पूर्व सरपंच), सोहन लाल धतरवाल, चन्द्राराम
गुरी, विष्णुदत्त, प्रताप बरवाला , मंगल माल, अध्यक्ष मुन्ना, सुभाष,
लीलूराम गेदर, वकील लाल बहादुर खोवाल, मनोहर लाल टाक, इश्वर मालवाल,
भूपेंद्र गंगवा,वीरेंद्र बागोरिया ,नेतराम, ओम आर्यनगर, महेंद्र वकील,
राजबीर मंगलाव , ओमप्रकाश टाक,रामजीलाल मोहर सिंह पंघाल, मान सिंह पाठक,
राकेश पंघाल, सुभाष(कल्लू),साधू जालप सहित समाज के हजारों लोग मौजूद थे ।
मंच संचालन डॉ. राजेश (वेटरनरी ऑफिसर) व् इंजिनियर संदीप गंगवा ने किया
था । गंगवा की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए गाँव की वेबसाइट
www.gangwa.epanchayat.in देखे।